विवेक जैविक कृषि

खाद का ढेर

  1. एक बहुत ही सामान्य कम्पोस्टिंग तकनीक है और बहुत ही कम प्रयास और लगत से तैयार किया जाता है। इस खाद को बनाने के लिए हमलोग अपने बगीचे या गार्डेन के एक छोटे से क्षेत्र का चयन कर कम्पोस्ट का ढेर तैयार करते हैं। पर्यावरण, सूक्ष्म जीवों के द्वारा विघटन प्रक्रिया लम्बे समय तक चलती है और खाद तैयार होता है। खाद को पूरी तरह तैयार होने में छह महीने से दो साल तक का समय लगता है।

    खाद तैयार करने की विधि

    खाद ढेर के लिए एक क्षेत्र चयन करें।

    कम्पोस्ट ढेर के लिए सामग्री उपलब्ध करें जैसे घास की कतरन, पत्ते , फसलों के अवशेष इत्यादि।

    खाद के अच्छी तरह तैयार होने पर खेत एवं बगीचे में खाद के रूप में उपयोग करें।

    कंपोस्ट हीप के अपघटन को कैसे तेज करें

    समय-समय पर ढेर को घुमाएं और मिलाएं।

    सामग्री को नम रखें।

    ढेर में केंचुए छोडें।