5 किलो नीम पत्ती़, 2 किलो निर्गुंडी पत्ती, 2 किलो सर्पगंधा पत्ती़, 2 किलो गुडुची पत्ती़, 2 किलो कस्टर्ड एप्पल पत्ती़, 2 किलो करंज पत्ते, 2 किलो एरंड पत्ते, 2 किलो कनेर पत्ते, 2 किलो आंख पत्ते, 2 किलो हरी मिर्च लुगदी, 250 ग्राम लहसुन लुगदी़, 5 लीटर गोमूत्र, 3 किलो गाय गोबर को 200 लीटर पानी में कुचले और 1 माह तक सड़ने दे। दिन में दो से तीन बार हिलाते रहे। सत को कुचलने के बाद छह माह हेतु भंडारित किया जा सकता है तथा 1 एकड़ क्षेत्र में छिड़काव (स्प्रे) हेतु पर्याप्त है।
