विवेक जैविक कृषि

प्रकाश प्रपंच (लाइट ट्रैप)

रात के वक्त खेतों में बल्ब जलाकर उसके नीचे प्लास्टिक के बर्तन में पानी एवं थोड़ा सा केरोसिन तेल डालकर रखने से रात्रिचर कीड़े बहुतायत मात्रा में फस कर मर जाते हैं एवं फसल की कीड़ों से 50% से 60% सुरक्षा हो जाती है।