येलो स्टिकी ट्रैप
व्हाईट फ्लाई (सफेद मक्खी) एवं एफीड (महू) के लिए इसको बनाने के लिए टीन की चौकोर प्लेट के ऊपर पीली रंग से पुताई करने के बाद सफेद चिपचिपा पदार्थ लगाकर खेतों में सरसोंए सब्जियोंए मिर्च एवं दलहनी फसल से 1 फुट ऊपर लगाने से सफेद मक्खी एवं महू का 50% नियंत्रण हो जाता है।

ब्लू स्टीकी ट्रैप-थ्रिप्स के नियंत्रण के लिए
इसको बनाने के लिए टीन की चौकोर प्लेट के ऊपर नीला रंग से पुताई करने के बाद सफेद चिपचिपा पदार्थ लगाकर खेतों कद्दू वर्गीय एवं मिर्च, बैंगन, पालक आदि फसल से एक फोटो पर लगाने से थ्रिप्स का 50% नियंत्रण हो जाता है।
