बीज संग्रह: सही पद्धति से बीज संग्रह करना भी किसान के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है। साधारणत: किसी भी फसल के पहले फल को बीज के रूप में रखा जाता है। बीज संग्रह के समय ध्यान रखना होता हैं कि सभी फल परिपक्व हुए है या नहीं। इसके लिए पहले से ही स्वस्थ पेड़ों को अलग से छोड़ कर रखा जाता है। अर्थात इन पौधों से मात्र बीज का ही संग्रह किया जाता है। लेकिन कुछ विशेष फसलों के बीज संग्रह का एक विशिष्ट पद्धति है।

बीज संरक्षण: बीज को किट एवं रोग के संक्रमण से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि बीज का संरक्षण सही पद्धति द्वारा किया जाए जिससे बीज की गुणवत्ता भी बरकरार रहे। इसके लिए पहले परिपक्व बीज को चुनकर धूप में अच्छे से सुखा लेते हैं। इसके बाद उस बीज को नीम/करंज तेल में मिलाकर छाया में सूखा लेते हैं। अच्छे से सूखाने के बाद एक साफ बर्तन में नीम, करंज तथा सिन्दवार का पत्ता मिलाकर बीज को संरक्षित कर लिया जाता है। बीज रखते समय बोरे तथा पैकिंग पर फसल का नाम, बीज की प्रजाति तथा बीज संग्रह की दिनांक लिख कर चिपकाना बहुत ही जरूरी होता है।